पंकज शुक्ल
Updated Fri, 14 Feb 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन

Movie Review
धूम धाम
कलाकार
यामी गौतम धर , प्रतीक गांधी , मुकुल चड्ढा , प्रतीक बब्बर और एजाज खान आदि
लेखक
आदित्य धर , ऋषभ सेठ और आर्श वोहरा
निर्देशक
ऋषभ सेठ
निर्माता
आदित्य धर
ओटीटी
नेटफ्लिक्स
रिलीज
14 फरवरी 2025
रेटिंग
1/5
14फरवरी पूरी दुनिया में वैलेंटाइंस डे के तौर पर मनाया जाता है। सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाए जाने वाले इस आपसी प्रेम के त्योहार को कब सिर्फ युवक युवतियों के प्रेम के दायरे में कैद कर दिया गया, ये एक अलग शोध का विषय हो सकता है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इसकी साल की पहली ओरिजिनल (?)फिल्म‘धूम धाम’का टीजर, ट्रेलर और पोस्टर देखकर यही लगा था कि ये फिल्म वैलेंटाइंस डे पर प्रेम कहानी का एक हल्का फुल्का मनोरंजन परोसेगी। प्रेम में रहस्य और रोमांच का तड़का मारेगी और यामी गौतम व प्रतीक गांधी की जोड़ी जमकर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। लेकिन, ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा। कई बार तो लगता है कि नेटफ्लिक्स वालों ने ये सवा गुना, डेढ़ गुना और दो गुना स्पीड से फिल्म को खत्म करने का जरिया‘धूम धाम’जैसी फिल्मों के लिए ही विकसित किया होगा। आपकी फिल्म खत्म हो गई। उनको व्यूज मिल गए। और, नेटफ्लिक्स में कोई तो होगा, जो ऐसी फिल्मों पर दर्शकों के499रुपये महीने खर्च कराकर अपना‘प्रोफाइल’मजबूत कर रहा होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
Chhaava Movie Review:वैलेंटाइंस डे पर साथी के साथ थियेटर मत चले जाना, गश खा जाएगी कमजोर दिल की प्रेमिका
विज्ञापन
विज्ञापन

धूम धाम - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
डरपोक हीरो, दिलेर हीरोइन की कहानी
फिल्म‘धूम धाम’कोयल और वीर की कहानी है। कोयल झूठ बोलने में उस्ताद है। कूकती मस्त है। और, वीर हमारा बिल्कुल नासमझ है। ऐन मौके पर उसे ऊंचाई से डर लगने लगता है। बंद जगहें उसे काट खाने को दौड़ती हैं और मौत पीछा कर रही हो तब भी वह ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाता है। गोलियां चला रहे दो गुट इनके पीछे पड़े हैं। दोनों को किसी‘चार्ली’की तलाश है। लगता है मामला जम जाएगा। लेकिन, नहीं यहां यामी गौतम को मुंबई के ओशिवारा में खुले रेस्तरां वन बीएचके के चीज केक का प्रचार भी करना है। अपना एक्शन अवतार भी दिखाना है और क्लाइमेक्स में साथी जब पिट रहा हो तो उसे ये भी बताना है कि कोर स्ट्रॉन्ग रखो कुछ नहीं होगा!ऐसे संवाद कौन लिखता है भाई?

धूम धाम - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
प्रतीक से प्रतीक तक पहुंचने में ढेर हुई कहानी
दो ठीक ठाक परिवारों के बीच शादी की रस्मों के पूरी होते होते शुरू होने वाली ये चोर-पुलिस और पुलिस-पुलिस वाली कहानी सिरे से कमजोर है। हीरो को यहां कमजोर बनाया गया है। और, हीरोइन को चतुर सुजान। कहानी यहीं सिरे से औंधी हो जाती है। प्रतीक गांधी जानवरों के डॉक्टर बने हैं और फिल्म में एक कुत्ता ऐसा है जो कहीं भी अपनी छिछोरी हरकतें शुरू कर देता है। हास्य का ऐसा विद्रूप रूप तो इससे पहले दादा कोंडके की फिल्मों में ही होता रहा होगा। कहानी, पटकथा और संवादों के नाम पर पैदल फिल्म में कुछ भी तो ऐसा नहीं है जिसको देखकर या सुनकर दिल खुश हो जाए। फिल्म के संवाद कितने छिछोरे हैं, ये समझना हो तो प्रतीक बब्बर वाला पूरा सीक्वेंस ही काफी है। फिल्म का संगीत भी समय से पैदल है। गुजराती फैमिली की कहानी में पंजाबी म्यूजिक?
Captain America Brave New World Review:एमसीयू में भारत बना सुपर पॉवर, कैप्टन अमेरिका को दिखी नई बहादुर दुनिया

धूम धाम - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आदित्य धर का बतौर फिल्म निर्माता दूसरा उदय
फिल्म के निर्माता आदित्य धर हैं। फिल्म‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’के छह साल बाद भी अपनी अगली फिल्म बतौर निर्देशक जमाने में जुटे निर्देशक का दर्द समझ आता है। पहले‘अश्वत्थामा’बनाने जा रहे थे लेकिन विक्की कौशल के साथ फिल्म का बजट और उसकी रिकवरी सही नहीं बैठी। फिल्म शुरू होने से पहले ही बंद हो गई। अब‘धुरंधर’शुरू की है। रणवीर सिंह के साथ है। इस बीच वह अपनी पत्नी को दो फिल्मों में हीरो की तरह पेश कर चुके हैं।‘आर्टिकल370’मुद्दे पर बनी फिल्म थी, इसलिए चल निकली। लेकिन,‘धूम धाम’?कॉमेडी फिल्म बनाने में बड़े बड़े दिग्गजों के हुनर का इम्तिहान होता रहा है, इस बार फेल होने की बारी आदित्य धर की है। यामी गौतम के खाते में खामखां एक कमजोर फिल्म जुड़ गई है।

धूम धाम - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कमजोर फिल्मों में जूझने को अभिशप्त गांधी
फिल्म‘धूम धाम’का टेक ऑफ ही अजीबो गरीब है। इधर हिंदी फिल्मों के शुरू में अंग्रेजी गाने बजाने की ऐसी परंपरा चल निकली है कि समझ ही नहीं आता कि ये बन किस दर्शक वर्ग के लिए रही हैं। जेन जी की भीड़‘कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड’के शो में नजर आती है। सिनेमा की जेन जी‘धूम धाम’बना रही है। होना तो ये चाहिए कि देश की अंग्रेजीदां जेन जी के लिए हिंदी सिनेमा के धुरंधरों को भी एकाध फिल्म पूरी तरह अंग्रेजी में बनाकर देखनी चाहिए। क्या पता? तुक्का लग ही जाए। यहां‘धूम धाम’में प्रतीक गांधी के साथ फिर से स्कैम हो चुका है। बेचारे की एक भी फिल्म में करंट नहीं दिख रहा। बड़े परदे पर पहुंची जिस फिल्म में करंट था भी, उसका प्रचार ही नहीं किया बनाने वालों ने। नेटफ्लिक्स की इस साल की स्लेट पूरी खुल चुकी है। लेकिन, मामला इकन्ना एक पर ही अटकता दिख रहा है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइवटीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।